Maha Kumbh: 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान, विश्व इतिहास में अभूतपूर्व अविस्मरणीय

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

85

Maha Kumbh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है।

मुख्यमंत्री योगी ने माना पधारे सभी लोगों का आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 फरवरी को सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से कहा कि पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार है।

Sambhal: मोहल्ला खग्गू सराय के शिव मंदिर में 46 साल बाद हुआ जलाभिषेक, जानें क्यों इतने वर्षों से बंद था शिवालय

मां गंगा, भगवान बेनी माधव करें सबका कल्याण
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों को बहुत धन्यवाद। साथ ही धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को भी साधुवाद। विशेष रूप से उन्होंने प्रयागराज वासियों का धन्यवाद दिया, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मां गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.