76th Republic Day: स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक भगूर में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

कार्यक्रम के दौरान आबासाहेब निकम ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देवलाली कैंप थाने के पुलिस निरीक्षक संजय पिसे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

77

भारत (India) का 76वां गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) भगूर (Bhagur) स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक (Swatantrya Veer Savarkar Memorial) पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपनिरीक्षक आबासाहेब निकम (मुंबई) ने किया। भगूर नगर परिषद की मुख्य अधिकारी सुवर्णा दखने ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया।

कार्यक्रम के दौरान आबासाहेब निकम ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देवलाली कैंप थाने के पुलिस निरीक्षक संजय पिसे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें – हर गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी क्यों पहनते हैं रंग- बिरंगी पगड़ी, देखें लुक

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्मारक समिति की ओर से भूषण कापसे, आकाश नेहरे, मनोज कुवर और खंडू रामगड़े ने सम्मान किया। आकाश नेहरे ने उपस्थित अतिथियों को सावरकर स्मारक और इसकी ऐतिहासिक विरासत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन योगेश बार्क ने बहुत अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर भगूर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक स्थान पर अपना गौरव व्यक्त किया।

गणमान्य व्यक्तियों की प्रतिक्रिया:
आबासाहेब निकम, पुलिस उपनिरीक्षक, मुंबई
“स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मस्थली पर जाकर मुझे देश सेवा और बलिदान के महत्व का एहसास हुआ। प्रत्येक भारतीय को इस स्थान पर आना चाहिए और देशभक्ति से प्रेरित होना चाहिए।”

संजय पिसे, पुलिस इंस्पेक्टर, देवलाली कैंप
“अखंड भारत के प्रेरणास्रोत सावरकर के विचारों से पवित्र हुई भगूर भूमि की पावन भूमि पर जाना प्रत्येक देशभक्त नागरिक का कर्तव्य है। इस स्थान पर आने से देशभक्ति की ऊर्जा मिलती है।”

कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.