‘कुनाल कामरा’ अपनी पब्लिसीटी के लिए स्टंटबाजी करते हुए राष्ट्र के प्रतीक से खिलवाड़ कर बैठा है। उसने अपने ट्वीट में फिल्म कश्मीर फाइल्स का विरोध किया, लेकिन उस विरोध के लिए उसने जिस मार्ग का उपयोग किया है, उसको लेकर एक अधिवक्ता ने अटॉर्नी जनरल से कार्रवाई की मांग की है।
I am a person of Law, I shall always abide by it.
A letter to the AG for India Shri K.K. Venugopal for initiating criminal proceedings against comedian turned habitual offender Mr. Kunal Kamra under the State Emblem of India (prohibition of improper use) Act, 2005. pic.twitter.com/0UjRyfIwtz
— Chandni Preeti Vijaykumar Shah (@adv_chandnishah) March 23, 2022
कॉमेडी के बदले नित्य विवादित टिप्पणियां करनेवाले कुनाल कामरा को फिल्म कश्मीर फाइल्स से ऐसी परेशानी हो गई है कि, वह राष्ट्र प्रतीक को भी भूल गया। वह फिल्म कश्मीर फाइल्स को लगातार ट्वीट करता रहा है। अब उसने कोविड-19 टीकाकरण के बाद दिये जानेवाले सर्टिफिकेट में एडिट करके राष्ट्र प्रतीक अशोक स्तंभ का उपयोग करते हुए मजाक किया है।
ये भी पढ़ें – अब इस राज्य में धर्मांतरण कानून को सख्ती के साथ लागू करने की उठी मांग!
Soon you’ll have to show this certification to watch any other movie in India.
Welcome move in national interest.
🙏🏽🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/O3CIyjR2FJ— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 22, 2022
इसके विरुद्ध एक ए़डवोकेट चांदनी प्रीति विजकुमार शाह ने अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल को पत्र लिखकर कुनाल कामरा के विरुद्ध आपराधिक अभियोग चलाने की मांग की है। उन्होंने है कहा कि, कुनाल पर स्टेट एम्ब्लेम ऑफ इंडिया (प्रॉहिबिशन ऑफ प्रॉपर यूज) एक्ट 2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसके लिए एड.चांदनी शाह ने के.के वेणुगोपाल को पत्र लिखा है। जिसमें कुणाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Join Our WhatsApp Community