सोशल मीडिया (Social Media) पर रील (Reel) बनाने की लोगों को इतनी लत लग गई है कि उन्हें रील के अलावा कुछ और दिखाई ही नहीं देता। कई लोग सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज (Views) और लाइक (Like) पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाते हैं। वहीं, कई लोग रील बनाते समय हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) से सामने आया है। जहां एक युवती (Young Woman) को रील बनाना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई।
अब उस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि लड़की कार में बैठी है और वह रिवर्स गियर लगाकर कार को पीछे की ओर चला रही है। लड़की ने अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और कार पीछे की ओर चल पड़ी। जहां लड़की रील बना रही थी, वहां 300 फीट गहरी खाई थी। लड़की कार समेत सीधे नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में सबकी खुशियां मातम में बदल गईं। लड़की अपने दोस्त के साथ वहां पहुंची थी। उसका नाम सूरज संजय मुले है। लड़की का श्वेता दीपक सुरवासे है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Tourism: वाराणसी घूमने आ रहे हैं तो इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, आपका पैसा जरूर वसूल होगा!
वायरल वीडियो यहां देखें
#WATCH : धक्कादायक!.. रील साठी कॅमेरा चालू असताना कार दरीत कोसळली; युवतीचा मृत्यू
.
.
.#Maharashtra #reels #instareels #Accident #Chhatrapatisambhajinagar #TrainAccident #Pushpa2TheRule #EidMubarak #EidAlAdha #ChennaiRains #WWERaw #PJM2IsComing #Hindusthanpost #MarathiNews pic.twitter.com/1AOZHHDile— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) June 18, 2024
कार 300 फीट नीचे खाई में गिरी
कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था। कार सीधे 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community