सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को बच्चों की कोरोना रोधी वैक्सीन छह महीने में बाजार में उतारने की घोषणा की है। पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स का परीक्षण चल रहा है और तीन साल तक के बच्चों के लिए इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इस बात के पर्याप्त डाटा हैं कि यह वैक्सीन काम करेगी और बच्चों को संक्रामक रोग से बचाएगी।
मंगलवार को सीआईआई पार्टनरशिप समिट को संबोधित करते पूनावाला ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ तीन साल तक के बच्चों का कोरोना से बचाव करेगी। मौजूदा समय में सीरम की ‘कोविशील्ड’ व अन्य कंपनियों की कोरोना रोधी वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है।
ये भी पढ़ें – वाझे ने दी ऐसी गवाही, देशमुख की ‘चांदी’ हो गई?
पूनावाला ने कहा कि बच्चों पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया है। लेकिन फिर भी हम अगले छह माह में बच्चों की वैक्सीन ले आएंगे। उम्मीद है कि यह तीन साल तक के बच्चों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि देश में पहले से दो कंपनियों को बच्चों की वैक्सीन के लिए लाइसेंस दिया जा चुका है और उनकी वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध होगी।
Join Our WhatsApp Community