ये है सोशल मीडिया की नजर से तालिबानी खौफ

अफगानिस्तान से वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं वो चौंकानेवाले हैं। इनमें दर्द, दमन और मानवता को लज्जित करनेवाली कहानी है।

231

अफगानिस्तान में तालिबानी शासकों की क्रूरता से पलायन चरम पर है। इस बीच विभिन्न स्थानों से खौफ की ऐसी तस्वारें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हो रहे हैं, जिनमें माता अपने बच्चों को फेंकती, पिता के हाथों में दम तोड़ती बच्ची और सेना के जवान अनाथ बच्चों को संभालते दिख रहे हैं।

अफगानिस्तान में विश्व के सबसे सशक्त सेना का दम भरनेवाली अमेरिकी सेना बच्चे संभाल रही है। वहां की माताएं बच्चों को इन जवानों को सौंपना सुरक्षित मान रही हैं।

ये भी पढ़ें – अब तालिबानी ट्वीट पर तिरछी नजर… ये हैं भारत में तालिबानी समर्थक?

इसी प्रकार काबुल हवाई अड्डे के बाहर देश से अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए इंतजार करते परिवार की नन्हीं बच्ची की भूख से मौत हो गई। परिस्थिति ये है कि पिता अपनी बेटी को मुंह से सांस देकर जीवित करने की कोशिश कर रहा है।

दूसरा वायरल वीडियो हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर का है, जहां लोग विदेश जाने के लिए धक्कम धुक्की कर रहे हैं।

https://twitter.com/mi6rogue/status/1429023311363719169

अगला वीडियो भारतीयों का है जो भारतीय सेना के विमान में सवार हो रहे हैं। शनिवार को काबुल से 85 भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया पूरी हुई। जबकि, 150 के लगभग भारतीय सिख और अन्य लोग अभी भी अटके हुए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.