अभिनेत्री करीना कपूर खान के सीता मैया के रोल को लेकर चल रही चर्चा के बीच ट्विटर पर बॉयकॉट करीना लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस भूमिका के लिए करीना द्वारा 12 करोड़ रुपए की मांग करने की बात कही जा रही है।
त्रिलोकीनाथ पाठक नामक एक यूजर ने लिखा है, ‘करीना कपूर के लिए सूर्पनखा का रोल ठीक है, उनके लिए रामायण में कोई रोल नहीं होना चाहिए।’
#BoycottKareenaKhan
भारतदेश और भारतीयता को सबसे अधिक बदनाम इन आधुनिक bollywood फिल्म निर्माताओं ने किया है,
इनका बहिष्कार बिल्कुल सही है
और रही बात करीना की, तो सूर्पनखा के अलावा कोई रोल नहीं है उनके लिए#bycottbollywood#bycottkareena— trilokinath pathak (@Triloki00780441) June 13, 2021
अशोक कुमार नामक यूजर ने ट्वीट किया है, ‘काजोल सीता के रोल के सही है। करीना सूर्पनखा के रोल के लायक भी नहीं है।’ अल्का सिंह ने लिखा है, ‘किस एंगल से सीता मैया दिखती है, ये भूतनी।’
Kajol devgan perfect h sita ke role ke liye ye to supnkha ke role ke liye bhi sahi na h bycott kareena khan
— Ashok Kumar (@AshokKu85889707) June 13, 2021
राकेश कुमार पांडे ने लिखा है, ‘पहले एक बात बताइए, करीना ने सैफ से शादी की तो तैमूर कैसे पैदा किया। इंदिरा गांधी ने फिरोज से शादी की तो राजीव गांधी कैसे पैदा हुए?’
ये भी पढ़ेंः तो क्या राजस्थान में फिर होगा अंतरविरोध का ‘पायलट’?
Jyadatar log bycott karenge. Pahle ek paheli ka utter bataye kareena ne Saif se shadi ki taimoor ko paida kiya Indira Gandhi ne bhi firojkhan se shadi ki thi to rajeev gandhi kaise hua? https://t.co/JFbePTl7Ol
— RAKESH KUMAR PANDEY (@RAKESHK90255216) June 12, 2021
राहुल के नामक एक यूजर ने लिखा है, ‘जिहादी सोच वाली तैमूर की अम्मी करीना खान।’
#bycottkareena जिहादी सोच वाली तैमूर की अम्मी करीना खान।
— Rahul k (@Rahulk83946426) June 13, 2021
एम. युसूफ शाह ने लिखा है, ‘कैसे बॉयकॉट करूं करीना को, उसकी कोई फिल्म ही रिलीज नहीं हो रही है। सोच रहा हूं कि उसकी फोटो जो मोबाइल में सेव है, उसे डिलीट कर देता हूं भक्तों।’
Kaise bycott karun kareena ko uski koyi film hi release nahi ho rahi hai. Soch raha hun uski photo jo mobile me save hai usko delete karke baycott karta hun kyun bhakton🙏🙏🙄🙄
— M.Yusuf Shah (@MYusufShah3) June 12, 2021
अंशु सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत बुरा है, क्योंकि सीता माता के रोल के लिए तैमूर लंग की मां करीना डिजर्व नहीं करती है। सीता के रोल के लिए सबसे अच्छी दीपिका चिखलिया ही है।’
#BoycottKareenaKhan this is very bad because the role of maa sita do not diserve taimur lung mom kareena Khan .the best role for sita is deepika chukhliya not other actress (Kareena are fit suprnekha Ravana sister best role) bycott kareena khan
— Anshu Sinha (@anshusinha999) June 12, 2021
डीआरएक्स अमरींद्र सिंह राजावट ने लिखा है, ‘रामायण फिल्म और निर्माता-निर्देशक, जिसने सीता माता के रोल के लिए करीना कपूर के लिए अप्रोच किया, इन सबका बॉयकॉट करो।’
#Boycott kareena khan
In ramayan film and also bycott director and producer who approach kareena for sita Mata role.
Kareena khan should given soopnakha role😠😠😠😠— Drx. Amrendra Singh Rajawat (@AmrendraRajawat) June 13, 2021
सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘नीतेश तिवारी सर, प्लीज किसी और एक्टर को करीना के बदले ले लो, करीना की जगह सीता मैया के रोल के लिए दीपिका पादुकोन को ले लो।’
https://twitter.com/SauryaP91781200/status/1403994992939470852?s=20…
निपा नामक एक यूजर ने लिखा है,’सभी खान का बायकॉट करो। वह सीता माता रोल के लिए बिलकुल भी फिट नहीं है।’
करीना के सीता माता बनने की खबरों का खंडन
इस बीच फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने करीना के सीता माता बनने की खबरों का खंडन किया है। बता दें कि हाल ही में अलौकिक देसाई ने अपनी फिल्म ‘सीता- द इनकार्नेशन’ का आधिकारिक एलान किया है। यह फिल्म हिंदी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनेगी। फिल्म की पटकथा बाहुबली के लेखक विजयेंद्र ने लिखी है और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी अलौकिक देसाई निभाएंगे।
बड़े बजट की फिल्म
यह एक बड़े बजट की फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सीता माता के रोल के लिए करीना कपूर खान को अप्रोच किया गया था, जिसके लिए उन्होंने 12 लाख रुपए की मांग की थी। यह खबर आने के बाद ट्वीटर पर बॉयकॉट करीना नाम से ट्रेंड करना शुरू हो गया। यूजर इस रोल के लिए दीपिका पादुकोन के साथ ही काजोल का नाम भी सुझा रहे हैं।