राजस्थान की राजधानी में भी ओमिक्रोन की घुसपैठ! जानें, मिले कितने मरीज

दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

128

राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 9 व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से ग्रसित पाए गए हैं।

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है।

34 लोगों के लिए गए थे सैंपल
सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकी 25 लोग नेगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी 8 लोगों की भी ट्रेसिंग की, वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सम्पर्क में आए सभी लोगों की व्यापक स्तर पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

की जा रही थी मॉनिटरिंग
गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था और लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः कोरोना से हराने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी! देश के ‘इतने’ प्रतिशत लोग बने बाहुबली

नियमों के पालन की अपील
चिकित्सा सचिव ने आमजन से कोरोना अनुरूप व्यवहार की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पूरी करें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.