टमाटर 90 रुपए किलो! अन्य सब्जियों के दाम जानकर भी रह जाएंगे दंग

अगस्त और सितंबर के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी। इस कारण सब्जियों का उत्पादन अधिक था। इस वजह से उनकी कीमतें कम थीं।

148

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश ने कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से यहां के शहरों में सब्जियों की आपूर्ति की जाती है लेकिन बदलते मौसम के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है। नतीजतन, मुंबई में सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। टमाटर जहां 80-90 रुपए तक पहुंच गया है। खुदरा बाजार में ग्वार 100- 120 रुपए और मटर का दाम 160-180 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

आवक घटने से सब्जियों के बढ़े दाम 
अगस्त और सितंबर के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी। इस कारण सब्जियों का उत्पादन अधिक था। इस वजह से उनकी कीमतें कम थीं। लेकिन अक्टूबर में फिर से बारिश शुरू हो गई। बेमौसम बारिश से खेतों में पानी भर गया और सब्जी के पौधे पानी में डूब गए। नतीजतन, सब्जी उत्पादन में स्वाभाविक रूप से गिरावट आ गई। इसका सीधा असर सब्जियों की आवक पर पड़ा। बाजार में सब्जियों की आवक कम होने से उके दाम आसमान छू रहे हैं। थोक बाजार में एक सप्ताह पहले जो सब्जियां 30-40 रुपए प्रति किलो थी, 18 अक्टूबर को वह 80-90 रुपए हो गईं। खुदरा बाजार में यही रेट 100-120 रुपए तक पहुंच गया है। सरकारी मंडी में हरी मटर 80 से 140 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि खुदरा बाजार में यह 160 रुपए से 180 रुपए के बीच बिक रही है। अगले एक हफ्ते तक सब्जियों की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

सब्जियों के वर्तमान भाव
ग्वारः 100-120 रुपए प्रति किलो
खीराः 40-50 रुपए प्रति किलो
पत्ता गोभीः 30-40 रुपए प्रति किलो
हरी धनियाः 60-80 रुपए प्रति गांठ
गाजरः 60-80 रुपए प्रति किलो
टमाटरः 60-80 रुपए प्रति किलो
प्याजः 70-80 रुपए प्रति किलो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.