Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी के बाद आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे, 16 जिलों में अलर्ट

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि जहां प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में वर्षा, बादल तापमान को बहुत नहीं बढ़ने देंगी, वहीं उत्तरी हिस्सों में तापमान बढ़ेगा।

451

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों मौसम (Weather) के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी (Severe Heat) पड़ रही है तो कुछ इलाकों में आंधी के बारिश (Rain) हो रही है। सोमवार को रतलाम, इंदौर और धार में तेज आंधी-तूफान के बारिश हुई, जबकि धार में ओले भी गिरे। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना जताई है।

वहीं, मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तापमान बढ़ने का क्रम जारी है। सोमवार को नरसिंहपुर में 42.2 तो ग्वालियर में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि जहां प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में वर्षा, बादल तापमान को बहुत नहीं बढ़ने देंगी, वहीं उत्तरी हिस्सों में तापमान बढ़ेगा। उत्तरी हिस्सों में 17 मई के बाद लू के हालात भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: 15-16 मई को नहीं होंगे ऑफलाइन पंजीकरण, यह है कारण

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक बनी द्रोणिका से अरब सागर से प्रदेश में नमी में आ रही है। वहीं उत्तरी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है, जो द्रोणिका से संबद्ध है। इसके संयुक्त असर से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से विशेष तौर पर इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियां हो रही हैं। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ प्रवेंद्र कुमार ने इन मौसम प्रणालियों के असर से अगले 24 घंटे में बुराहनपुर, खंडवा, आलीराजपुर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद एक नया विक्षोभ 17 को आ रहा है, जिसका असर आगामी दिनों में दिखेगा। (Weather Update)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.