टेकऑफ से पहले रद्द कर दी उड़ान, एयर एशिया की पुणे फ्लाइट लौटी

238

एयर एशिया के पुणे से बेंगलुरू जानेवाले विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया है। इसका कारण तकनीकी दिक्कत के रूप में सामने आया है। इसके लिए एयर लाइन ने क्षमा मांगी है, जबकि नागरी उड्डयन महानिदेशालय ने इस प्रकरण में जांच के आदेश दिये हैं।

पुणे बेंगलुरू विमान में 180 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। यह विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर था, परंतु उसके पहले तकनीकी परिस्थितियों को देखते हुए उसकी उड़ान रद्द करते हुए टैक्सी बे पर लौटा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान संख्या आई-1427 का ब्रेक फैन मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (एमईएल) के अंतर्गत चल रहा था। यह विमान एयरबस ए-320 था, जिसकी तकनीकी दिक्कत तय सीमा में ठीक की जानी थी।

ये भी पढ़ें – ट्विटर के पैरोडी अकाउंट होल्डर्स पर गाज, एलन मस्क द्वारा लाए गए नए नियम जानते हैं क्या आप?

जांच के आदेश
इस विमान के रद्द किये जाने को लेकर एयर एशिया के प्रवक्ता ने एक हिंदी मीडिया समूह से बात करते हुए क्षमा मांगी है। जबकि नागरी उड्डयन महानिदेशालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। विमान के रद्द होने से यात्रियों ने सुरक्षित लौटने पर राहत की सांस ली है, जबकि यात्रा से अचानक लौटने की क्षति का भी लोगों को गुस्सा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.