एयर इंडिया की ऊंची उड़ान, बेड़े में शामिल करेगा ‘इतने’ नये विमान

125

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया कंपनी अमेरिका की बोइंग और फ्रांस की एयरबस से 840 विमान खरीदेगी। इसको लेकर दो दिन पहले सहमति बनी है। शुरुआत में 470 विमान खरीदने का फैसला किया गया था। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वे उसके बाद और 370 विमान और खरीदेंगे।

विमानन क्षेत्र में एक प्रमुख अनुबंध
यह जानकारी एयर इंडिया के सीनियर कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने लिंक्डइन के एक पोस्ट में दी है। एयर इंडिया के इस सौदे की भारत और दुनिया भर में सराहना हो रही है। निपुन अग्रवाल ने लिखा है,” हम लोगों के इस प्यार को विनम्रता से स्वीकार करते हैं।”

ऐतिहासिक अनुबंध
एयर इंडिया फ्रांस की एयरबस से 250 और अमेरिका की बोइंग से 220 विमान खरीदेगी। यह समझौता विमानन क्षेत्र में सबसे बड़ा और ऐतिहासिक है। निपुन अग्रवाल के मुताबिक यह डील और भी बड़ी होने वाली है। क्योंकि इन 470 विमानों की खरीद में 370 और विमान जुड़ेंगे। इसलिए खरीदे जाने वाले विमानों की कुल संख्या 840 होगी। पुराने समझौते के तहत जिन 470 विमानों का अधिग्रहण किया जाना था, लेकिन इनमें 370 विमानों की संख्या अगले दशक तक बढ़ाई जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.