Air India Express 30 दिसंबर को नई दिल्ली से अयोध्या के लिए भरेगी पहली उड़ान, इस दिन से शुरू होगी दैनिक सेवा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है, जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।

1575

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस(Airline Company Air India Express) 30 दिसंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली(Country’s capital New Delhi) से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान(Inaugural flight to Ayodhya) भरेगी। एयरलाइन की इस रूट पर दैनिक निर्धारित सेवाएं 16 जनवरी से शुरू(Daily scheduled services start from January 16) होंगी।

कंपनी ने 20 दिसंबर को जारी बयान में बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 राजधानी नई दिल्ली से 30 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी, जो 12.20 बजे दिन में अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Maryada Purushottam Shriram International Airport)पर उतरेगी। इसके बाद अयोध्या हवाई अड्डे से आईएक्स 1769 उड़ान नई दिल्ली के लिए दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी, जो 14.10 बजे पहुंचेगी।

परिचालन को लेकर एयरलाइ कंपनी उत्साहित
एयरलाइन के प्रबंध निदेशक (एमडी) आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देशभर में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली बजट एयरलाइन है, जो एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। यह प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।

Corona जे एन -1 वेरिएंट को लेकर नीति आयोग ने कही ये बात, लोगों को दी यह सलाह

ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है रनवे
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है, जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.