दिल्ली की हवा हुई खराब, दिवाली के बाद उत्पन्न हुई गंभीर समस्या

सितरंग चक्रवात और बारिश के कारण दिल्ली में दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट हो रहा है। जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है।

122

शहर की हवा का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गय है। दिवाली के दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार देखने को मिला था, परंतु उसके बाद से एक्यूआई में लगातार गिरावट जारी है, जो 29 अक्टूबर को 390 के स्तर पर पहुंच गया है।

दिल्ली में 16 ऐसे स्थान हैं जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में है, इसमें आनंद विहार का नाम भी है। वहां पर सूचकांक 400 को पार करते हुए 456 पर पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सूचकांक गिरा
राजधानी दिल्ली के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी वायु गुणवत्ता गिरी है। इसमें नोएडा के सेक्टर 62 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 है, गाजियाबाद के वसुंधरा में 419 और फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र में 446 है।

ये भी पढ़ें – आजम खां की विधानसभा सदस्यता भी गई, अब रामपुर में होगा उपचुनाव! जानिये, पूरा मामला

वायु गुणवत्ता सूचकांक
शून्य से 50      अच्छा
51 से 100       संतोषप्रद
101 से 200     मध्यम
201 से 300     खराब
301 से 400     बहुत खराब
401 से 500     गंभीर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.