वाराणसी के सभी विकासखंड कार्यालय हुए हाईटेक, जानिये क्या-क्या सुविधा है उपलब्ध

विकास खंड के कार्यालयों में पार्किंग सुविधा, कार्यालय स्टाफ एवं अधिकारियों के बैठने की सुनियोजित व्यवस्था, क्षेत्र से आने वाले माननीयों, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, जन शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

408

 वाराणसी जनपद के सभी विकासखंड कार्यालय हाईटेक हो गये है।विकास खंड के कार्यालयों में पार्किंग सुविधा, कार्यालय स्टाफ एवं अधिकारियों के बैठने की सुनियोजित व्यवस्था, क्षेत्र से आने वाले माननीयों, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, जन शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

विकास खंडों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
इसके अलावा कार्यालयों में वाई-फाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, मीटिंग हॉल, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, अग्निशमन सयंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। 14 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाएं उपलब्ध होने से विकास खंडों के कार्यलयों में कार्य प्रणाली में सुधार आया है, जिसके लिए जनपद के समस्त विकास खंडों को आई०एस०ओ० प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इससे कर्मचारियों के मनोबल और प्रेरणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सीडीओ ने बताया कि सुविधाओं से विकास खंड क्षेत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता परक सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि सभी खंड विकास अधिकारियों को आईएसओ प्रमाण पत्र अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश हिमांशु कुमार ने दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.