उत्तरकाशी(Uttarkashi) के सिलक्यारा में टनल से बाहर आए 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स(Rishikesh AIIMS) में आवश्यक जांच के बाद फिट घोषित कर दिया गया है। एम्स प्रशासन की ओर से इन सभी की मेडिकल रिपोर्ट(medical report) जारी कर दी गई है।
सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरबी कालिया ने मीडिया (Media) को बताया कि सभी की आवश्यक जांच संबंधी मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि हर मानक पर फिटनेस लेवल की जांच पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकाल के मुताबिक जिस भी राज्य से संबंधित यह श्रमिक हैं, उनके स्तर पर इन सभी को यहां से आगे भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी।
बाते दें कि 28 नवंबर को उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिल्क्यारा (Silkyara) की सुरंग में फंसे मजदूर (Labourers) आखिरकार 17वें दिन बाहर आ गए थे। इस दिन की दोपहर उनके लिए जिंदगी की नई रोशनी लेकर आई थी। टनल से बाहर आते ही मजदूरों को तुरंत एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी।
टनल के अंदर बने अस्थायी अस्पताल से मजदूरों को एंबुलेंस में भेजा गया। कुछ मजदूरों को एंबुलेंस में बिठाया गया था। छह एंबुलेंस चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना हुईं थीं।
सभी 41 श्रमिकों को निकाल लिया गया
सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मजदूरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।