Alwar: अयोध्या में भंडारे के लिए 55 सेवादार और रसद सामग्री रवाना, महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला

समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश विजय ने बताया कि 17 जनवरी को रसद सामग्री का ट्रक जगन्नाथ जी के मंदिर से कलश एवं ध्वज यात्रा के साथ मंदिर से प्रारंभ होकर मंगल परिणय मैरिज होम पर पहुंचेगा।

238

Alwar: अयोध्या में भगवान श्री राम की स्थापना(Establishment of Lord Shri Ram in Ayodhya) 22 जनवरी के शुभ अवसर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट(Shri Ram Mandir Teerth Kshetra Trust) की ओर से अलवर की श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति(Shri Amarnath Barfani Seva Samiti of Alwar) को भंडारा लगाने की अनुमति प्रदान(granted permission to set up a bhandara) की गई है। इसी के तहत 20 जनवरी से 28 फरवरी तक 40 दिवसीय भंडारा(40 day bhandara) अयोध्या में समिति की ओर से लगाया जाएगा।

रसद सामग्री रवाना
समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश विजय ने बताया कि 17 जनवरी को रसद सामग्री का ट्रक जगन्नाथ जी के मंदिर से कलश एवं ध्वज यात्रा के साथ मंदिर से प्रारंभ होकर मंगल परिणय मैरिज होम पर पहुंचेगा। कलश यात्रा का संयोजक त्रिपोलिया मंदिर के महंत जितेंद्र खेड़ापति को बनाया गया है।

Maharashtra: ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी होंगे गिरफ्तार? जानिये क्या है मामला

सेवादार भी अयोध्या के लिए रवाना
मंगल परिणय पहुंचने के बाद रसद सामग्री का पहला ट्रक, समिति के 40 सेवादारों और 15 हलवाइयों की टीम अयोध्या के लिए रवाना हो गई। जो रोजाना लगभग 10 हज़ार साधु संत एवं श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था अयोध्या में करेगी। भंडारा स्थल पर लगभग 200 व्यक्तियों की रुकने की व्यवस्था भी की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.