America: अमेरिका के शीर्ष और प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक ‘यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया’ (University of Pennsylvania) की अध्यक्ष लिज मैगिल ने इस्तीफा (resigns) दे दिया है। लिज का यह पेंसिलवेनिया की अध्यक्ष (President) के तौर पर दूसरा साल है। यूनिवर्सिटी ने बयान में कहा है कि 57 वर्षीय लिज यूनिवर्सिटी के कैरे लॉ स्कूल की फैकल्टी सदस्य बनी रहेंगी। साथ ही अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक वह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेंगी। इस विश्वविद्यालय की स्थापना सम्मानित साहित्यकार बेंजामिन फ्रैंकलिन (Benjamin Franklin) ने की थी। बेंजामिन फ्रैंकलिन को अमेरिका का संस्थापक और जनक कहा जाता है।
कॉलेज कैंपस में यहूदी विरोध पर यूएस कांग्रेस के समक्ष हुई थी पेश
अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार लिज मैगिल की कॉलेज कैंपस(college campus) में बढ़ते यहूदी विरोध (anti-Semitism) को लेकर यूएस कांग्रेस (US Congress) के सामने पेशी हुई। इस दौरान उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या कैंपस में यहूदियों के नरसंहार की मांग करना स्कूल की आचरण नीतियों का उल्लंघन है या नहीं? फिर भी लिज मैगिल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के दानदाताओं की तरफ से आलोचना के चलते लिज मैगिल को पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
यहूदी छात्रों में असुरक्षा की भावना
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल- हमास युद्ध की वजह से अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान में यहूदी विरोधी घटनाएं बढ़ी हैं। लिज मैगिल मंगलवार को यूएस कांग्रेस की समिति के सामने पेश हुईं। इस दौरान हावर्ड यूनिवर्सिटी और एमआईटी के अध्यक्ष भी समिति के सामने पेश हुए। अमेरिकी यूनिवर्सिटीज पर आरोप लग रहे हैं कि वह अपने कैंपस परिसरों में यहूदी विरोधी घटनाओं को नहीं रोक पा रही हैं और इससे यहूदी छात्रों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। लिज कई अन्य यूनिवर्सिटीज में शीर्ष पद पर काम कर चुकी हैं। वह अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की लॉ क्लर्क रह चुकी हैं और पूर्व संघीय जज की बेटी हैं। इससे पहले लिज मैगिल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल की डीन और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया की शीर्ष प्रशासक रह चुकी हैं। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – भारत आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है- Amit Shah
Join Our WhatsApp Community