करोना काल में बेस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेस्ट बोनस के रुप में दिवाली उपहार देने की घोषणा की गई है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने उन्हें 10 हजार 100 रुपए बोनस देने का ऐलान किया है। महापौर आवास पर हुई बैठक में महापौर ने यह ऐलान कर बेस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
मनपा अधिकारियों-कर्मचारियों को 15 हजार का बोनस
इससे पहले मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर 15 हजार 500 रुपए बोनस देने का ऐलान किया गया था। उसके बाद बेस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी।
सीएम ने दिया था निर्देश
इस बारे में बेस्ट के कामगार संगठनों ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने बीएमसी की तरह ही बेस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस देने का निर्देश दिया था।
बैठक में लिया गया निर्णय
इस बारे में निर्णय लेने के लिए महापौर की अध्यक्षता में गट नेताओं की हुई बैठक में उप महापौर एड. सुहास वाडकर, सभागृह नेता विशाखा राऊत, विरोधी पक्ष नेता रवि राजा, बेस्ट समिति अध्यक्ष प्रवीण शिंदे, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (प्रकल्प) पी. वेलारासू,अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम उपनगर) सुरेश काकाणी, बेस्ट के व्यवस्थापक डॉ.सुरेंद्रकुमार बागडे के साथ ही शिवसेना के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।