ब्रिटेन ने कोरोना के सफल इलाज के लिए विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के सशर्त इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। ब्रिटेन पहला देश है, जिसने इस गोली को कोरोना के उपचार के लिए मंजूरी दी है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह गोली कब तक उपलब्ध हो पाएगी। इसे 18 साल से अधिक उम्र के कोरोना ग्रस्त लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोरोना के उपचार में मददगार गोली का नाम मोल्नुपिराविर है। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने वाले मरीज इसे दिन में दो बार ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह एंटीवायरल गोली कोरोना के लक्षणों को कम कर देती है और तेजी से स्वस्थ होने में मददगार साबित होती है।
ये भी पढ़ेंः इसलिए इन जिलों में टीकाकरण की धीमी रही रफ्तार!
इन देशों में भी मिल सकती है मंजूरी
इससे अस्पतालों के बोझ को कम करने और गरीब देशों में संक्रमण पर नियंत्रण पाने में मदद मिल सकती है। अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में इस गोली की समीक्षा की जा रही है। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बीते महीने कहा था कि वह इस गोली की सुरक्षा और प्रभाव का पता लगा रहा है। इसके लिए नवंबर के अंतिम हफ्ते में पैनल की बैठक बुलाई जाएगी। इस दवा को मर्क नामक कंपनी ने बनाया है।