Union Territory: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख(Union Territory Jammu and Kashmir and Ladakh) में चार नई एनसीसी इकाइयों की स्थापना को मंजूरी(Approval for establishment of four new NCC units) दे दी है, जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एनसीसी कैडेट्स की संख्या बढ़ कर 12,860(Number of NCC cadets increased to 12,860) हो जाएगी।
रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयां बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अनुमोदन में उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) और कारगिल (लद्दाख) में एक-एक मिश्रित (लड़के और लड़कियां) सेना बटालियन और उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक एयर स्क्वाड्रन शामिल है।
Mumbai: कोस्टल रोड पर आम नागरिकों को कितना देना होगा टोल टैक्स? मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया
मौजूदा समय में 27,870 एनसीसी कैडेट्स
यह भी बताया गया कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा समय में 27,870 एनसीसी कैडेट्स हैं। चार नई एनसीसी इकाइयां शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12,860 कैडेट्स बढ़ जाएंगे, जो 46.1% की वृद्धि है। इस समय एनसीसी निदेशालय के पास दो समूह मुख्यालय हैं, जिनमें कुल 10 एनसीसी इकाइयां हैं, जो सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस विस्तार से क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।