संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में आसमान (Sky) में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है। सूर्य (Sun) के चारों ओर एक चमकता हुआ घेरा देखा गया। यह देखकर लोग हैरान रह गए। इसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसी खगोलीय घटनाएं दशकों में एक बार होती हैं।
बता दें कि 28 अप्रैल को प्रयागराज में आसमान में सूरज के चारों तरफ अचानक इंद्रधनुषी गोला (Rainbow Circle) दिखाई दिया। लोगों ने इस अद्भुत नजारे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तरह का नजारा देख लोगों में कौतूहल बना हुआ है। वहीं आसमान में दिखे इस अद्भुत (Wonderful) नजारे को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे। देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
संगम नगरी प्रयागराज में दिखा सूर्य का अद्भुत नजारा
.
.
.
सूर्य भगवान के चारो और इन्द्रधनुष घेरा
यह नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा है#Prayagraj #Sunhallow #ViralVideo pic.twitter.com/cSYA4jZ5sL— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) April 28, 2023
कम ही देखने को मिलती हैं ऐसी घटनाएं
इस खगोलीय घटना को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं बिखरने और परावर्तन के कारण होती हैं। क्योंकि सूरज की किरणें जब वातावरण में बर्फ पर पड़ती हैं तो ऐसा दिखता है। वैसे तो इस तरह की आकृतियां बरसात के मौसम में अक्सर देखने को मिल जाती हैं, लेकिन इस मौसम में ये कम ही देखने को मिलती हैं। जिस वक्त लोगों ने पहली बार आसमान में यह नजारा देखा तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए।