लखनऊ होकर चलने वाली अवध असम और बाघ एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त, ये है कारण

ट्रेनों के अचानक निरस्त होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

133

रेलवे ने अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को 21 जून को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 20 जून को निरस्त हैं। ट्रेनों के अचानक निरस्त होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन के चलते एहतियात के तौर पर लखनऊ होकर चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस 21, 22 जून को 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 21 जून को और 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें – पांच साल बाद पाकिस्तान ने 20 भारतीय मछुआरों को किया रिहा! जानिये, क्या था उनका जुर्म

ट्रेनों के नाम और संख्या
इसी तरह से 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी छपरा 20, 21 जून को 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस और 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 20 जून को निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 20 जून को और 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22 जून को गोरखपुर से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.