अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के समय में वृद्धि कर दी गई है। इस बारे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महा मंत्री चंपत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भविष्य मे प्रातःकाल 6:30 बजे जागरण आरती में उपस्थित रहने के लिए अधिकतम 30 भक्तों को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे , यह प्रवेश पत्र मोहल्ला रामकोट स्थित राम कचहरी मंदिर में “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ” के कैंप कार्यालय से जारी होंगे। पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच व अन्य सभी व्यवस्थाएं सदैव के अनुसार ही रहेंगी ।अन्य सभी भक्त सदैव के समान प्रातः काल 7:00 से दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। यह प्रवेश अब 11:30 बजे दोपहर तक रहेगा, भोग आरती में 30 भक्त अधिकतम प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित रह सकेंगे। भोग आरती दोपहर 12:00 बजे होगी। भगवान की विश्राम अवधि दिन में 12:30 बजे से दोपहर पश्चात 14:00 बजे तक रहेगी । समय 14:00 बजे से दर्शन के लिए सर्व सामान्य भक्त सदेव के समान प्रवेश कर सकेंगे। यह प्रवेश अब सायंकाल 7:00 बजे तक होगा , भोग आरती में सायंकाल को अधिकतम 60 व्यक्ति प्रवेशपत्र के साथ उपस्थित रह सकेंगे। भोग आरती रात्रि 7:30 बजे होगी। यह व्यवस्था आगामी 29 अक्टूबर 2022 ज्ञान पंचमी से प्रारंभ होगी।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रशासन से दर्शन की सीमा बढ़ाने की मांग की थी। इसके लिए पत्र व्यवहार किया गया था। प्रशासन ने उसकी मांग को मान ली है। उसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के समय में वृद्धि कर दी गई है।
Join Our WhatsApp Community