राम जन्मभूमि में भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। 29 सितंबर को जारी ताजा तस्वीरों में निर्माण कार्य दिखाई दे रहा है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के भूतल का निर्माण आखिरी चरण में चल रहा है।
शरद शर्मा ने बताया कि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगने का परीक्षण शुरू हो चुका है। यहां जिन दरवाजों को लगाने का परीक्षण हो रहा है उन पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं।
सागौन के प्राचीन वृक्षों से किए गए हैं निर्मित
मन्दिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित किये गए हैं। मंदिर के सिंह द्वार प्रवेश मार्ग की सीढ़ियों पर संगमरमर के पत्थरों को लगाने का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। 29 सितंबर को जारी हुई फोटो में मन्दिर के कार्यों की स्थिति दिखाई दे रहा है।
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम और सीडीओ
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 से 24 जनवरी के मध्य
श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद स्थाई गर्भ गृह में भक्तों को दर्शन देंगें। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 से 24 जनवरी के मध्य आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से प्राण-प्रतिष्ठा होना प्रस्तावित है। हालाँकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।