Ayodhya: महाकुम्भ से लौटे हुए श्रद्धालुओं की राम मंदिर में भारी भीड़ प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रही है। रामनगरी में एकल दर्शन मार्ग के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराया जा रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ संवाद केन्द्र ने बताया कि इस समय प्रतिदिन लगभग चार लाख से अधिक लोग मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। भक्तों की आवक के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की आय भी बढ़ चुकी है। सालाना आय 7 सौ करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। राम मंदिर ने सालाना आय के मामले में स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और शिरडी साई मंदिर को पीछे छोड़ दिया है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बाद से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
26 जनवरी तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
एक अनुमान के मुताबिक 26 जनवरी से अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। करीब प्रतिदिन लगभग 10 से 15 लाख के बीच श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।26 जनवरी के बाद से अयोध्या खचाखच भरी हुई है। आलम यह है कि रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ जैसे बड़े-बड़े मार्ग भी लाखों श्रद्धालुओं के सामने छोटे पड़ गए।