Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 12 फरवरी तक नहीं मिलेगा वीआईपी पास, ये है कारण 

अयोध्या में राम मंदिर में वीआईपी और विशिष्ट दर्शन की भी होड़ लगी हुई है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि वीआईपी दर्शन के सभी स्लॉट दो से तीन दिन पहले ही बुक कर लिए जा रहे हैं।

85

Ayodhya: महाकुम्भ के चलते अयोध्या में राम मंदिर में वीआईपी और विशिष्ट दर्शन की भी होड़ लगी हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रशासन ने बताया है कि 11 फरवरी तक राम मंदिर के वीआईपी पास फुल हो चुके हैं। इसलिए 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन वीआईपी पास जारी करने पर रोक रहेगी। वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन की अवधि फिर बढ़ा दी गई है।

प्रतिदिन चार हजार वीआईपी दर्शन
सुबह चार बजे से भगवान की मंगला आरती के बाद पांच बजे से श्रद्धालुओं काे दर्शन मिलना शुरू हो जाता है। इस समय भीड़ के दबाव को देखते हुए राम मंदिर रात 11 बजे तक आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जा रहा है। राम मंदिर में प्रतिदिन चार हजार के लगभग वीआईपी दर्शन कराए जा रहे हैं। वीआईपी दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से सात स्लॉट निर्धारित किए गए हैं।

Parliament Budget Session: अनुराग ठाकुर ने संसद में कांग्रेस की दिल्ली में हार पर ली चुटकी, कहा, ‘राहुल जी, ज़ीरो चेक…”

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अग्रिम बुकिंग की सुविधा
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि वीआईपी दर्शन के सभी स्लॉट दो से तीन दिन पहले ही बुक कर लिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अग्रिम बुकिंग की सुविधा की गई थी। अभी 11 फरवरी तक के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं।

महाकुम्भ के कारण अयोध्या में भारी भीड़
बता दें कि महाकुम्भ से लौटे और राम नगरी में दर्शन कर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं से अयोध्या में भारी भीड़ है। सभी सड़कों पर जाम हैं। पिछले 20 दिनों में रामलला के दरबार में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.