17 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन है। केंद्र सरकार इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन को परमार्थ के रूप में मनाने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस बाबत जानकारी दी है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (birthday) पर केंद्र सरकार की तरफ से Ayushman Bhava कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
60 हजार लोगों को मिलेगा आष्युमान भारत कार्ड
जानकारी के अनुसार आयुष्मान भव नामक कार्यक्रम के तहत 60 हजार लोगों को आष्युमान भारत कार्ड (Asyuman Bharat Card) का वितरण किया जाएगा। आयुष्यमान भव कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बताया गया है कि अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्तियों सहित हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए ही इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के मुद्दे पर जोर दिया गया था।
आयुष्मान भारत योजना
गौरतलब हो कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) की घोषणा की गई, जिसके दो मुख्य स्तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स स्थापित करना एवं 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच (health insurance cover) से जोड़ना । योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना(SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार सम्मिलित रहेंगे। साथ ही कुछ श्रेणियों के परिवार स्वत: ही समावेशित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – आस्था का वास्ताः मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ पहुंचे वाराणसी
Join Our WhatsApp Community