प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कार्रवाई तेजी से शुरू हो गई है।
निजी संपत्तियों व धर्मशालाओं पर बुलडोजर
15 अप्रैल को पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था, इसके बाद मास्टर प्लान टीम ने 16 अप्रैल से ही मुआवजा प्राप्त कर चुके निजी संपत्तियों व धर्मशालाओं को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस टीम ने विश्नोई धर्मशाला व अन्य निजी संपत्तियों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने तक अधिकांश धर्मशाला व निजी संपत्ति जमींदोज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – Hindu Owaisi राऊत ने किसे कहा ‘हिंदू ओवैसी’? कौन सा दल है हिंदू ‘एमआईएम’?
गौरतलब है कि मास्टर प्लान के प्रथम फेज के तहत नगर पंचायत का कार्यालय व आवासीय भवन, जल संस्थान, जल निगम के भवन तथा बीकेटीसी के अधीन संचालित भवन गत वर्ष ही ध्वस्त किये जा चुके हैं।
Join Our WhatsApp Community