जल्द निपटा लें जरूरी काम, दो दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक

स्टेट बैंक ने जारी बयान में कहा है कि बैंक कर्मचारियों के देशव्यापी हड़ताल से बैंक सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

98

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी संघ 28 और 29 मार्च को दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल में बैंककर्मियों के शामिल होने के कारण बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है।

28 और 29 मार्च को हड़ताल 
स्टेट बैंक ने जारी बयान में कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 28 और 29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। बैंक कर्मचारियों के देशव्यापी हड़ताल से बैंक सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें – रूस कब कर सकता है रासायनिक हमला? बाइडेन ने जताई यह आशंका

बैंक ने दी जानकारी
कर्मचारियों की यह हड़ताल सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण तथा बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में आयोजित की गयी है। एसबीआई के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के देशव्यापी इस हड़ताल में भारतीय बैंक संघ (आईबीए), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने नोटिस देकर 28 और 29 मार्च को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले की जानकारी दी है।

कामकाज प्रभावित होने की आशंका
उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि बैंक ने हड़ताल के दिन 28 और 29 मार्च को अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। लेकिन, कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होने की आशंका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.