पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जंक्शन के रेल यार्ड में इंजीनियरिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन और 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें 21 अगस्त को प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 13 अगस्त को बताया कि गोरखपुर जंक्शन के यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते अप-डाउन में चलने वाली 05039/05040 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित ट्रेन 21 अगस्त को निरस्त कर दी गई है, जबकि 05376 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 01 घंटा रि-शेड्यूल कर और 05153 सीवान-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें – बिहार के समस्तीपुर में तालाब में डूबने से एक महिला समेत चार की मौत
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन मार्ग में 125 मिनट और 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन मार्ग में 73 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इसी तरह से 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 132 मिनट और 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 125 मिनट और 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।