उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में आगामी महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (BJP Government) जोरों पर तैयारी कर रही है। इसी के मद्देनजर प्रयागराज में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे स्थित प्राचीन रसूलाबाद घाट (Rasulabad Ghat) का नाम बदल दिया गया है। अब इसे हुतात्मा चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) घाट के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर महापौर की मंजूरी के बाद घाट का नाम बदला गया है। महापौर ने अफसरों को जल्द ही यहां शिलापट्ट बनवाकर लगवाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया है। हाल ही में प्रयागराज दौरे के दौरान उन्होंने महाकुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएम योगी ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे।
रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश
दरअसल, शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार इसी घाट पर हुआ था और घाट पर उनके नाम का स्मारक भी स्थापित किया गया है। सदन में पारित प्रस्ताव के अनुसार, महापौर ने रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद घाट घोषित करते हुए शिलापट्ट लगवाकर शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज दौरे के दौरान कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया था। दशाश्वमेध घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community