ऐसे मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती

124

 सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉक्टर एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 23 जुलाई 1906 को चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था ।उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। हिंदू मुस्लिम एकता के लिए धर्म जाति से ऊपर उठकर मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में अहम भूमिका निभाई ।

यह भी पढ़ें – भाजपा के दांव से बिखर गया विपक्ष! जानिये, भविष्य की राजनीति पर क्या होगा असर

चंद्रशेखर आजाद राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाकउल्लाह खान एवं उनके क्रांतिकारी मित्र मंडली के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सत्याग्रह की जन्मस्थली बेतिया पश्चिम चंपारण से महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद का गहरा लगाव रहा है ।विभिन्न अवसरों पर बेतिया पश्चिम चंपारण आकर चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को धारदार बनाया था। इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद एव डॉ. शाहनवाज अली ने कहा कि नई पीढ़ी को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर एकजुट होकर उनके जीवन दर्शन को अपनाने की जरूरत है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.