मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मदरसों की जांच प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। जनपद भदोही में कुल 61 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। शासन के निर्देश के अनुसार 12 बिंदुओं पर इन मदरसों की जांच की जाएगी।
शासन के निर्देश के बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में जांच को लेकर हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि जांच की गाज भी इन्हीं पर गिरनी है। इससे अनाधिकृत तरीके से मदरसों का संचालन करने वाले लोगों में खलबली मची हुई है। सर्वे के दौरान अगर मदरसा बगैर मान्यता प्राप्त चलता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। मदरसों में धार्मिक शिक्षा की आड़ में तमाम गैरकानूनी गतिविधियां भी सरकार और शासन के संज्ञान में रहे हैं। शासन के आदेश के बाद बिना मान्यता मदरसा संचालित करने वाले लोगों की नींद उड़ गई है।
ऐसे की जाएगी जांच
भदोही के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र के अनुसार 12 बिंदुओं पर मदरसों की जांच की जाएगी। जनपद भदोही में कुल 61 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। उन्होंने बताया कि शासन से मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच नहीं की जाएगी। जनपद में जो मदरसे दूसरे-दूसरे बोर्ड या गैर मान्यता प्राप्त तरीके से संचालित किए जा रहे हैं, सर्वे में उन्हीं को शामिल किया जाएगा। मदरसों के सर्वे के लिए तीन सदस्यों की समिति गठित कर दी गई है, जिसमें संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल होंगे।
तीन सदस्यीय समिति का गठन
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि अभी सर्वे का काम शुरू नहीं हुआ है, हालांकि तीन सदस्यीय समितियों का गठन कर लिया गया है। जनपद भदोही में ज्ञानपुर, औराई और भदोही को मिलाकर तीन तहसीलें हैं। 05 अक्टूबर तक शासन को सर्वे रिपोर्ट सौंपनी है। सर्वे के बाद शासन के निर्देश के अनुसार रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।