भिवानीः फुल ड्रेस रिहर्सल में मेरी माटी-मेरा देश के साथ दिया गया ये संदेश

भिवानी में 13 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई। अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

312

भिवानी के भीम खेल परिसर में 13 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई। फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ निर्धारित समय सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी मौजूद रहे।

समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक दिखाई दी। बच्चों ने हर घर तिरंगा फहराने का भी संदेश दिया।

अमर हुतात्माओं को नमन
भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले अतिरिक्त उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नेहरू पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर हुतात्माओं को नमन किया। इसके बाद वे भीम खेल परिसर पहुंचे। निर्धारित समय 9 बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया।

मेरी माटी-मेरा देश का संदेश
अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेरी माटी-मेरा देश और आजादी के अमृत महोत्सव के समापन की झलक दिखाई दी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का भी संदेश दिया।

न्योमा एयरबेस का अपग्रेडेशन शुरू, इसलिए है ये खास

13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का संदेश
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि व पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदान और हुतात्माओं की कुर्बानी की बदौलत 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली। हम अपने हुतात्माओं को कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि हमें वर्ग है कि हम आजादी के महोत्सव और अमृत काल से गुजर रहे हैं। तिरंगा हमारे राष्ट्र की शान है। हमें 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देशवासियों से आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि भीम खेल परिसर में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.