मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय रेलवे पुलिस थाना हबीबगंज का नाम अब शासकीय रेलवे पुलिस थाना रानी कमलापति हो गया है। इस संबंध में 7 जून को मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। यह जानकारी 8 जून को जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने दी।
रेलवे स्टेशन का बदला जा चुका है नाम
उल्लेखनीय है कि पूर्व में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जा चुका है। इसके बाद से ही हबीबगंज थाने का नाम बदलने की भी मांग लगातार उठ रही थी। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई राजनेताओं ने यह मांग उठाई थी। इसके बाद हबीबगंज जीआरपी थाना और शासकीय थाना का नाम बदल दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से गजट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था। अब दोनों थानों का नाम भी रानी कमलापति कर दिया गया है।
जीवा हत्याकांड: सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ये है आरोप
सरकार ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
सरकार की तरफ से प्रकाशित राजपत्र में कहा गया है कि शासकीय रेलवे पुलिस थाना और सरकारी पुलिस थाना हबीबगंज का नाम भी रानी कमलपति हो गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गजट जारी किया गया है।