भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट हुई लेट तो यात्रियों ने ऐसे किया मनोरंजन

शारदीय नवरात्र के दौरान अनेक स्थानों पर गरबा के आयोजन हुए हैं। यात्री भी उत्साहित हैं।

249

राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर 3 अक्टूबर की शाम को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां इंडिगो की भोपाल से अहमदाबाद जा रही उड़ान लेट हुई तो इंडिगो के स्टाफ ने एयरपोर्ट पर ही यात्रियों के साथ गरबा खेलना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सुरक्षा में तैनात सीआइएसफ की महिला कर्मचारी भी इसमें शामिल हो गई। गुजराती गरबा गीत ढोलिड़ा ढोल रे पर सभी झूम उठे।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्या 6-ई 7569 आमतौर शाम 6.45 बजे भोपाल से अहदाबाद रवाना होती है। 3 अक्टूबर को यह उड़ान निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से रवाना होने वाली थी। इस कारण यात्रियों को डिपार्चर गेट क्रमांक एक पर इंतजार के लिए कहा गया। इसी दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल पर गुजराती गरबा गीत शुरू कर दिया। गीत बजते ही यात्री सीट पर ही झूमने लगे। देखते ही देखते इंडिगो के कुछ कर्मचारियों ने यात्रियों को सीट से उठाकर गरबा खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी भी गरबा गीत पर नाचने लगीं। इस गरबा डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें – उत्तर कोरिया ने टोक्यो के ऊपर से दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान की चिंता बढ़ी

फ्लाइट से अहमदाबाद जा रहे यात्री आनंद सबधानी ने बताया कि यात्री करीब 15 मिनट तक एयरपोर्ट पर गरबा डांस करते रहे। फ्लाइट के गेट खुलने की घोषणा के बाद सभी यात्री विमान में सवार हुए। उड़ान शाम 7.00 बजे अहमदाबाद के लिए टेकआफ हुई।

शारदीय नवरात्र के दौरान अनेक स्थानों पर गरबा के आयोजन हुए हैं। यात्री भी उत्साहित हैं। एयरपोर्ट अथारिटी इस घटना को सामान्य ढंग से ले रही है। अथारिटी का मानना है कि इस किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक नहीं कहा जा सकता। इस मामले में जब एयरपोर्ट प्रबंधन से पूछा गया कि क्या एयरपोर्ट परिसर में गरबा खेलना प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं है तो इसके जवाब में एयरपोर्ट प्रबंधक रामजी अवस्थी ने कहा कि इंडिगो ने अपनी आवंटित जगह पर यात्रियों की प्रसन्न्ता के लिए कुछ समय गरबा किया, इसे नियमों का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.