कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उसके इस फैसले में राज्य पुलिस भर्ती में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आरक्षण देने की घोषणा की गई है।
21 दिसंबर को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने बताया कि पुलिस विभाग की सभी भर्तियों में ट्रांसजेंडरों को एक प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश है। इससे लोगों में उनके प्रति पूर्वाग्रह भी दूर होगा।
आरक्षण की घोषणा
बता दें कि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अधिसूचना जारी कर सभी सरकारी विभागों में ट्रांसजेंडरों को एक प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। प्रदेश के राज्य रिजर्व पुलिस के लिए विशेष रिजर्व सब इंस्पेक्टर के चार पद और विशेष रिजर्व सब इंस्पेक्टर के रैंक के इंडिया बटालियन में एक पद ट्रासजेंडर के लिए आरक्षित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः अब तक सबसे महंगा तलाकः दुबई के शासक को देना होगा ‘इतना’ करोड़ हर्जाना
ऐसा करना होगा जरुरी
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा तैयार ट्रांसजेंडर व्यक्ति नियम 2020 के अनुसार ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को जिला मजिस्ट्रेट से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना जरुरी होगा।