Nepal: श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर नेपाल के वीरगंज में इन चीजों पर प्रतिबंध

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल के वीरगंज शहर में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

173

Nepal: के पूर्वी चंपारण जिले से सटे नेपाल के वीरगंज(Virganj of Nepal adjacent to East Champaran district) महानगरपालिका के द्वारा अयोध्या धाम में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा(Pran Pratistha to be held in Ayodhya Dham) को लेकर 22 जनवरी को एक दिन के लिए महानगर क्षेत्र के अंतर्गत जानवरों का वध, शराब, मछली की बिक्री पर रोक(Ban on slaughter of animals, sale of liquor, fish within the metropolitan area) लगायी है।

मांस, मछली और शराब की बिक्री पर रोक
महानगरपालिका के मुख्य प्रशासनिक कार्यपालक पदाधिकारी(Chief Administrative Executive Officer of Municipal Corporation) अरविंद लाल कर्ण ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा है कि मित्र राष्ट्र भारत के अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वीरगंज महानगर क्षेत्र के अंदर मांस, मछली और शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पुलिस के साथ-साथ महानगरपालिका के कर्मियो से इस आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है।

Srinagar: इस साल गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं, डिविजनल कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है शहर
उल्लेखनीय है,कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल के वीरगंज शहर में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। यहां के सिद्धपीठ गहवा माई मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो के साथ पूरे शहर को आकर्षक लाइट से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जगह जगह प्रभु श्रीराम और सीता माता की तस्वीरो का भव्य कटआउट(Grand cutout of pictures of Lord Shri Ram and Sita Mata.) लगाये जा रहे है।इसके साथ ही इस अवसर पर शहर को सुंदर बनाने के लिए अन्य कवायद की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.