भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तर के राज्यों को पिछले चौबीस घंटों में आंधी और पानी का कहर झेलना पड़ा है। बिहार के 16 जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां लगभग 33 लोगों के प्राण बिजली गिरने से चले गए हैं।
तपते क्षेत्रों में बारिश ठंडक लेकर आई है, गर्मी से धधक रही धरती कुछ ठंड देने लगी, परंतु आंधी-पानी और बिजली के जोड़ ने इसे जानलेवा बना दिया। 16 जिलों में लगभग 33 लोगों की मौत का समाचार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।
यह जिले सबसे अधिक प्रभावित
बिहार का भागलपुर जिला आंधी तूफान से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर दूसरे क्रमांक पर है, जहां 6 लोगों की मौत हो गई है।
प्रधानमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में आकाशीय संकट मे प्राण गंवानेवाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Join Our WhatsApp Communityबिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2022