Bharat Ratna: भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा ‘भारत रत्न’ सम्मान, पीएम मोदी ने साझा की जानकारी

पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

201

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिल रहा है। मैंने इस बारे में बात करके उन्हें बधाई दी है।’

आडवाणी उस समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं। उन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। आडवाणी एक जमीनी नेता हैं जो उप-प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे। उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद में उनके भाषण विद्वतापूर्ण और सुनने लायक थे।

यह भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से कतरा रहे सीएम! पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा आडवाणी
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा भी थे। उन्हें राम मंदिर के निर्माण का श्रेय दिया जाता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने उन्हें उनके काम का तोहफा दिया है। कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की थी।

त्याग और समर्पण से भरा है जीवन
लालकृष्ण आडवाणी तीन बार भाजपा की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने भाजपा के विकास के लिए अथक प्रयास किया। वह लगभग 50 वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद भाजपा के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता थे। 1996 में सरकार बनने के बाद उम्मीद थी कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन, वह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सहमत हुए। उनका जीवन त्याग और समर्पण से भरा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.