कोरोना काल में तिजोरी खाली होने का रोना रो रही मुंबई महानगरपालिका को धीरे से जोर का झटका लगा है। सड़कों के विस्तारीकरण और पुलो के निर्माण की वजह से उसे केबल के नये कामों के लिए 18 करोड़ रुपए का झटका लगेगा। यह रकम बीएमसी एमएसईबी को भुगतान करेगी।
बीएमसी को करना होगा 18 करोड़ का भुगतान
घाटकोपर-मानखुर्द को जोड़नेवाली सड़क और गोरेगांव-मुलुंड को जोड़नेवाली सड़क पर काम के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के हाई टेंशन बिजली की तारों को ऊंचाई पर लगाना होगा। इसके साथ ही उसकी जगह भी बदलनी होगी। इन दो सड़कों पर तीन स्थानों पर इस तरह केबल बदलने का काम करना होगा। इसका झटका मुंबई महानगरपालिका को लगेगा और उसे 18 करोड़ रुपए एमएसईबी को भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ेंः क्या ये सियासी ‘शरद’ ऋतु है !
गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर 13 करोड़ से ज्यादा का खर्च
गोरेगांव- मुलुंड लिंक रोड सड़क के विस्तारीकण के लिए इस्टर्न हाईवे से खिंडीपाडा तक एमएसईबी को 22 केवी क्षमता के हाई टेंशन बिजली तार, एवर हेड हाई टेंशन वायर के साथ ही इलेक्ट्रीक पोल, बॉक्स, पोल्स की जगह भी बदलनी होगी। बीएमसी को सौ प्रतिशत डेडीकेटेड डिस्ट्रीब्युशन फैसिलिटी योजना के तहत स्थानांतरित करने के लिए 13 करोड़ 52लाख 74 हजार रुपए का भुगतान एमएसईबी को करना होगा।
13 करोड़ की अभी तक मंजूरी नहीं
- इसके साथ ही लिंक रोड पर नाहुर रेल्वे स्टेशन के पास फ्लाई ओवर का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए पुलों पर ओवर हेड हाई टेंशन वायर अड़चन पैदा कर रहा है। इसलिए ये ओवर हेड वायर निकालकर अब भूमिगत वायर डालने का निर्णय लिया गया है। इस पर 3.50 करोड़ रुपये रुपये खर्च करना होगा। इस खर्च को पहले ही स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है, जबकि 13 करोड़ रुपये के काम के लिए स्थाई समिति ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है।
- एम- पूर्व विभागा घाटकोपर-मानखुर्द को जोड़नेवाले शिवाजी नगर जंक्शन, बैंगनवाडी जंक्शन, देवनार डम्पिंग ग्राऊंड जंक्शन आदि स्थानो पर भी हाई टेंशन वायर की ऊंचाई बढ़ानी होगी। इस काम के लिए बीएमसी को एमएसईबी, बीएमसी से 1 करोड़ 3 लाख रुपए चार्ज करेगी।
Join Our WhatsApp Community