गुजरात के जामनगर एयरफोर्स बेस पर सोमवार रात करीब 9.36 बजे मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में बम होने की आशंका पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। विमान में 236 यात्री और आठ चालक दल सदस्य मिलाकर कुल 244 लोग सवार थे। जामनगर एयरफोर्स बेस पर इन सभी लोगों को उतार कर विमान की पूरी तलाशी ली गई। एनएसजी की टीमों ने करीब छह घंटे तक विमान की जांच की। इस दौरान विमान में किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान और बम नहीं मिला। अब एनएसजी की टीमें यात्रियों के सामान की जांच कर रही हैं।
करीब 20 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा विमान
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब पौने नौ बजे एक हवाई जहाज जामनगर के आसमान में करीब 20 मिनट तक चक्कर काटता पाया गया। विमान के चालक दल सदस्यों ने जामनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम होने की आशंका जताई। इस पर विमान को जामनगर में आपात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया। इससे पूर्व जामनगर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी गई। देखते ही देखते जामनगर एयरबेस पर आधा दर्जन 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समेत आठ से 10 बस भी हवाईअड्डे पर पहुंचा दी गई। हवाईअड्डे की ओर किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया गया। एनएसजी की टीमों ने विमान की तलाशी ली इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।