ड्रग्स प्रकरण में आर्यन खान की जमानत आदेश उच्च न्यायालय ने जारी कर दिया है। यह कुल पांच पन्नों का है, जिसका पालन आर्यन खान को करना होगा। उसे 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत पर मिली है। लगभग 27 दिनों बाद आर्यन खान घर लौटेगा। उसके साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चंट को भी जमानत मिली है। इस प्रकरण में 11 आरोपी हैं। इसके पहले भी दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
आर्यन खान की जमानत बनीं है अभिनेत्री जूही चावला। जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स की को-पार्टनर भी हैं। जमानत के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए जूही एनडीपीएस न्यायालय गई थीं।
ये हैं शर्तें
- एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत
- न्यायालय की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे
- शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में पेशी
- एनडीपीएस न्यायालय में पासपोर्ट करना होगा जमा
- एनसीबी की अनुमति बिना मुंबई नहीं छोड़ेंगे
- अन्य आरोपियों से संपर्क पर रोक
- एनसीबी के बुलाने पर जाना अनिवार्य