Holi 2025: जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवानों ने मनाई होली, दिया खास संदेश

जैसलमेर स्थित बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व पर हर्षोल्लास के साथ ही लोगों में एक नया जोश का संचार होता है।

75

जैसलमेर (Jaisalmer) स्थित सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने गुरुवार को होली (Holi) का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सीमा पर ड्यूटी (Duty) के साथ-साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए बल के जवानों ने एक दूसरे को रंग (Colors) लगाकर और मुंह मीठा कर होली की शुभकामनाएं दीं।

जैसलमेर स्थित बीएसएफ सेक्टर नार्थ (BSF Sector North) के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ (DIG Yogendra Singh Rathore) ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व पर हर्षोल्लास के साथ ही लोगों में एक नया जोश का संचार होता है। जहां तक सीमाओं की बात है, तो हमारा प्रथम कर्तव्य सीमाओं की रक्षा करना है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: RTE के तहत 33,000 सीटें अभी भी खाली, समय सीमा बढ़ने के बाद भी दाखिले अधूरे

हर दिन चौबीसों घंटे तीन सौ पैंसठ दिन हम सीमाओं की रक्षा करते हैं। हमारे लोग जो सीमाओं पर खड़े रहते हैं, ड्यूटी पर समझौते का तो सवाल ही नहीं उठता, लेकिन पर्व भी हम उतने ही जोश के साथ मनाते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.