मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बीना के कुरवाई रोड स्थित गीता पेट्रोल पंप के पास हुआ। सिरोंज से बीना आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिसमें 14 घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घायल बीना सिविल अस्पताल में भर्ती
पेट्रोल पंप पर एक टैंकर बैक हो रहा था और उसी दौरान बाइक आ रही थी, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरि। घटना की जानकारी मिलते ही बीना और आगासौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- चिंचवड उपचुनाव: एनसीपी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, इस नेता को उतारा मैदान में
जानकारी के मुताबिक छह फरवरी की देर रात सिरोंज से बीना आ रही तिरुपति ट्रेवल्स की बस कुरवाई रोड पर स्थित गीता पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। बस में सवार अनिल बिलगैया को गंभीर चोटें आई, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Join Our WhatsApp Community