Maha Kumbh 2025: सुबह 10 बजे तक 59.55 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है।

130

प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार सुबह 10 बजे तक 59.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का लगातार आगमन हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर पुलिस बल निगरानी में लगा हुआ है।

अपर मेला अधिकारी महाकुंभ विवेक चर्तेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे व यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम के घाटों पर रविवार की अल सुबह से स्नान जारी है। श्रद्धालुओं का संगम स्नान के लिए तांता लगा हुआ है। प्रयागराज की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें – Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 लोगों की मौत; आर्थिक सहायता की घोषणा

महाकुंभ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव रात दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी में लगे हुए। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.