पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के जंगल में कार के साथ जलकर चालक की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना 25 नवंबर की सुबह बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना इलाके की है। कार चालक का नाम धनंजय सैनी बताया जा रहा है, जो पांचला गांव का निवासी था। 25 नवंबर की सुबह जंगल की सड़क पर एक मारुति कार धू-धू कर जल रही थी। सूचना मिलने के बाद सोनामुखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जब कार के पास पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी, वहीं आगे की सीट पर स्टेयरिंग व्हील के नीचे एक लाश पड़ी है।
ये भी पढ़ें- कोच्चि एयरपोर्ट से दो घरेलू यात्री गिरफ्तार, इतने करोड़ का सोना बरामद
धनंजय का फोन बता रहा था बंद
हादसा कैसे हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। धनंजय सैनी के परिवार से संपर्क किया गया। परिजनों ने दावा किया कि 24 नवंबर की रात खाना खाने के बाद धनंजय घर से निकल गया था। उसके बाद से उसका पता नहीं चला। धनंजय का मोबाइल भी बंद बता रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में जांच कर रही है कि शव धनंजय का है या नहीं।