हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का मामलाः भाजपा ने केजरीवाल के इस मंत्री के खिलाफ दर्ज कराया मामला

भाजपा ने कहा कि कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि किसी दूसरे धर्म का अपमान किया जाए। इसलिए जरूरी है कि अगर हम किसी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो उसे अपमानित ना करें।

153

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की इकाई ने आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने के विरुद्ध संसद मार्ग थाने में डीसीपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। राजेन्द्र पाल गौतम के खिलाफ 153ए, 153बी, 295ए, 298, 505 और 506 धारा के तहत शिकायत दर्ज की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शिकायत में राजेन्द्र पाल गौतम को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन पर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

भाजपा ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना
भाजपा ने कहा कि कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि किसी दूसरे धर्म का अपमान किया जाए। इसलिए जरूरी है कि अगर हम किसी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो उसे अपमानित ना करें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का इतिहास रहा है कि वे हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करते आए हैं। एक विशेष धर्म समुदाय को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल राम मंदिर के विरोध में भी खड़े हुए थे और वे संविधान के विरोध में भी खड़े होते हैं। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता हिंदुओं का अपमान करने का काम करते रहे हैं, वह एक सोची समझी साजिश लगती है।

केजरीवाल पर आरोप
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के इशारे पर उनके समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जो बयान दिया है, वह ना ही कानून के दायरे में आता है और ना ही संविधान के। इसलिए हमारी मांग है कि उन पर उचित कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि इतने विवादित बयान के बावजूद केजरीवाल की चुप्पी बताती है कि उनके ही इशारे पर यह बातें कही गई हैं। देश में धार्मिक और सामाजिक नफरत फैलाने का काम केजरीवाल ने किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.