केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी।
गुरुवार को सीबीएसई ने एक बयान जारी कर बताया कि इस वर्ष सीबीएसई की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें – फडणवीस-अजीत पवार की शपथ में था शरद पवार का हाथ! भाजपा नेता ने बताई वह राज की बात
बयान में कहा कि दोनों कक्षाओं के दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षाओं में उचित समय दिया गया है। कोशिश की गई है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। बोर्ड ने बताया कि 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव न होने का भी ध्यान रखा गया है।
Join Our WhatsApp Community